It is not less than a miracle that the most awaited annual publication is released on time. The scheduled date of release from the last 40 years is 23rd June.

The 40th edition of V.K. Pahuja Annual Swimming Statistical Bulletin was released by Smt. Maneka Sanjay Gandhi, Member of Parliament at her residence, Ashoka Road ( Today, 23rd June’2020) at New Delhi.

On this occasion the only three children of the founder of swimming Statistical Bulletin, Mr.V.K.Pahuja were present. For the three children of Mr. V.K. Pahuja, Mr. Priyank Pahuja (Son), Dr. Supriya Pahuja & Ms. Meenakshi Pahuja (daughters) the statistical bulletin is the labor of love, passion, selfless service & commitment.

40th edition is exclusive and it features eight exclusive interviews. This year it features, Shri. Rajeev Nair, Vice President, SFI, Mr.Nihar Ameen, first Dronacharya Awardee (2015), One of the leading women coach, Smita Desai Divgikar ( Arjuna Awardee, 1978).

Media Coverage

मेनका गांधी ने किया वी.के.पाहुजा तैराकी सांख्यिकीय बुलेटिन के 40वें संस्करण का लोकार्पण

नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.) । तैराकी से जुड़े लोगों के लिए महत्वपूर्ण वी.के.पाहुजा तैराकी सांख्यिकीय बुलेटिन के 40वें वार्षिक संस्करण का लोकार्पण मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने किया। 

Sports For All News

Swimming Statistical Bulletin Released

The 40th edition of V.K. Pahuja Annual Swimming Statistical Bulletin was released by Smt. Maneka Sanjay Gandhi, Member of Parliament at her residence, Ashoka Road at New Delhi.

वीके पाहुजा तैराकी बुलेटिन का 40वां संस्करण रिलीज

नयी दिल्ली, 24 जून (वार्ता) कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन जैसी अभूतपूर्व परिस्थितियों के बीच वीके पाहुजा तैराकी वार्षिक बुलेटिन का 40 वां संस्करण यहां रिलीज किया गया। सासंद मेनका गांधी ने इस संस्करण को रिलीज किया।बुलेटिन का यह 40 वां संस्करण विशेष है और यह हर बार की तरह 23 जून को रिलीज किया गया। इसमें आठ विशिष्ट साक्षात्कार हैं जिनमें एसएफआई के उपाध्यक्ष राजीव नायर,पहले द्रोणाचार्य अवार्डी (2015) निहार अमीन, महिला कोच स्मिता देसाई दिवगिकर (अर्जुन अवार्डी, 1978) मुख्य रूप से शामिल हैं। भारतीय तैराकी के सबसे तेज तैराकवीरधवल खाड़े और रुजुता खाड़े और उनके निजी जीवन की जानकारी के अलावा भारत के अग्रणी तैराक अद्वैत पगे और उभरते भारतीय तैराक भाव्या सचदेवा, प्राची टोकस और कान्या नैयर भी इसमें शामिल हैं। भारतीय तैराकी के सबसे तेज तैराकवीरधवल खाड़े और रुजुता खाड़े और उनके निजी जीवन की जानकारी के अलावा भारत के अग्रणी तैराक अद्वैत पगे और उभरते भारतीय तैराक भाव्या सचदेवा, प्राची टोकस और कान्या नैयर भी इसमें शामिल हैं। पाहुजा की तीन संतानों प्रियांक पाहुजा (पुत्र), डॉ सुप्रिया पाहुजा और सुश्री मीनाक्षी पाहुजा (बेटियां) ने इस सांख्यिकीय बुलेटिन को प्यार, जुनून, निस्वार्थ सेवा और प्रतिबद्धता का परिश्रम बताया है।यह तैराकी सांख्यिकीय बुलेटिन स्वर्गीय पाहूजा की स्मृति में तैयार किया गया है जिसकी शुरुआत उन्होंने खुद की थी। वह अपने समय के राष्ट्रीय पदक विजेता तैराक और अंतर्राष्ट्रीय वाटर पोलो खिलाड़ी थे। इस संस्करण में वीके पाहुजा को श्रद्धांजलि दी गयी है। इसके अलावा 440 पृष्ठों की बुलेटिन 6 भागों में विभाजित हैं। बुलेटिन में स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय रिकॉर्ड शामिल हैं और विश्व के कई देशों के तैराकी खेल का तुलनात्मक अध्ययन है।